Bihar

सड़क किनारे खराब पड़ी ट्रैक्टर को बाइक ने मारी टक्कर, दो की मौत

अररिया के रानीगंज में सड़क किनारे खराब पड़ी ट्रैक्टर को बाइक ने मारी ठोकर, दो की मौत

फारबिसगंज/अररिया, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) ।रानीगंज-अररिया एनएच 327 ई पर सौरा पुल के समीप पहले से खराब पड़ी सीमेंट लदे ट्रैक्टर के ट्रेलर को एक बाइक ने जोदार ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक और एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी।

मृतकों में खरहट पंचायत के वार्ड संख्या 14 बेतौना गांव निवासी राजकिशोर मंडल उर्फ पहाड़ी मंडल का 14 साल का बेटा राजा कुमार और जहरु राय का करीब 32 साल का बेटा प्रवेश राय शामिल है।

घटना को लेकर मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की रात गांव के ही एक व्यक्ति के यहां किसी बच्चे का जन्मदिवस को लेकर कार्यक्रम था। इस दौरान कुछ लोगों का खाना घट गया। इसके बाद देर रात करीब डेढ़ बजे प्रवेश राय और उनके पड़ोस के ही राजा कुमार अपाची बाइक से खाना लाने अररिया गया था। अररिया से खाना पैकिंग करवाकर वापस घर आने के दौरान सौरा पुल के समीप पहले से खराब पड़ी ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, देर रात होने के कारण घटना के समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था। उस होकर गुजर रहे किसी ट्रक चालक ने घटना की जानकारी 112 पुलिस को दी। वही, रानीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुँची। इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर टे्रलर में फंसे दोनो शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।

रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि मृतक के परिजन के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top