यमुनानगर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिमी यमुना नहर के हमीदा हेड पर यमुना में एक बाइक पड़ी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व गोताखोरों की मदद से बाइक को बाहर निकाला गया। बाइक की नंबर प्लेट के माध्यम से पुलिस आगामी जांच में जुटी है। पुलिस इस मामले को लेकर हर एंगल से इसकी जांच कर रही है।
मंगलवार दोपहर को मौके पर पहुंचे गोताखोर अमर सिंह ने बताया कि यमुना पश्चिम नहर के हमीदा हेड पर यमुना नहर में एक प्लैटिना बाइक गिरी मिली। राहगीरों के द्वारा इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई।
हमीदा पुलिस चौकी के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की सहायता से बाइक को रस्सी की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रात को अधिक धुंध होने के कारण या तो बाइक सवार इसमें गिरे हैं, लेकिन ये कौन है, कितनी संख्या है, इसकी अभी कोई जानकारी नही है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा कि कहीं यह बाइक चोरी की न हो और घटना के बाद इसे यहां पर फेंका गया हो। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग