बंगाईगांव (असम), 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बंगाईगांव जिले के सापराकाटा इलाके में कोई सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस में सोमवार को बताया कि बीती रात जिले के सापराकाटा.इलाके में ट्रक (डब्लूबी-11एफ-0108) और बाइक (एएस-26बी-4615) के बीच में आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
घायल अवस्था में बाइक चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई । मृत बाइक चालक की पहचान मंगल मार्दी के रूप में की गई है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम में मृत बाइक चालक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है । पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी