कार्बी आंगलोंग (असम), 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कार्बी आंगलोंग जिले के सिलानीजान इलाके में डंपर और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि बीती रात डंपर (एएस-05सी-7670) और विपरीत दिशा से आ रही बाइक (एएस-09डी-5026) के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई । जिसकी वजह से बाइक चालक देइथर रंबंघाट के बेनसन इंग्ती गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत व्यक्ति का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी