HimachalPradesh

पांवटा साहिब-सतौन एनएच पर ट्रक से टकराई बाइक, चालक की मौत

नाहन, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब-सतौन नेशनल हाईवे पर नारीवाला के पास हुए सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार रात करीब 8 बजे हुआ जब सड़क किनारे बिना इंडिकेटर खड़े एक ट्रक से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।

पुलिस को दिए बयान में स्थानीय निवासी रविंद्र कुमार ने बताया कि पांवटा साहिब की ओर से आया ट्रक चालक ट्रक को सड़क पर बिना इंडिकेटर लाइट जलाए खड़ा कर गाड़ी से उतर गया। इसी दौरान एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ट्रक की ड्राइवर साइड के पीछे के हिस्से से टकरा गई।

मृतक की पहचान राजीव कुमार सिंह (39), पुत्र अजय कुमार निवासी राजबन, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। ट्रक चालक का नाम नरेश कुमार बताया गया है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 281, मोटर वाहन अधिनियम की धारा 106(1) और 187 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच मुख्य आरक्षी भूपिंद्र सिंह कर रहे हैं।

डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top