Haryana

सोनीपत में   डंपर की टक्कर से बाइक चालक व महिला की मौत

6 Snp-8  सोनीपत: मृतक कुलदीप व मृतक कमलेश का फाइल         फोटो।

सोनीपत, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गन्नौर

में गुमड़ रोड पर शुक्रवार को तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक चालक और उस पर सवार

एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर

मेडिकल भेज दिया।

प्राप्त

जानकारी के अनुसार, झज्जर के सिलानी गांव का निवासी 40 वर्षीय कुलदीप अपनी बाइक पर

शेखपुरा स्थित अपने भांजे पुनीत के घर जा रहा था। जब वह गुमड़ रोड पर बीएसटी रेलवे ओवरब्रिज

के पास पहुंचा, तब 51 वर्षीय कमलेश ने उसे लिफ्ट मांगी। कुलदीप ने कमलेश को अपनी बाइक

पर बैठा लिया और दोनों गांव की ओर चल पड़े। गुमड़ गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने उनकी

बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गन्नौर थाना के एएसआई

अजमेर ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द

ही डंपर चालक का पता लगा कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

कमलेश

की मौत के बाद उनके परिवार में मातम का माहौल है। उनके पति ऋषिपाल ऑटो चलाते हैं, और

उनका परिवार इस कठिन समय में भारी दुख से गुजर रहा है। छह महीने पहले ही कमलेश ने अपनी

बड़ी बेटी की शादी की थी। उनका एक बेटा और बेटी भी हैं, जिनका पालन पोषण बेटा मेहनत

मजदूरी कर करता है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top