कूचबिहार, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । कूचबिहार के ब्लॉक-1 के दीवानबोस इलाके में रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक व्यक्ति अपने बेटे के साथ बाइक से माघापाला से निशिगंज की ओर आ रहा था। तभी दीवानाबस इलाके में विपरीत दिशा से आ रहे बालू लदे ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर चिलकिरहाट चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार