Uttar Pradesh

ई-रिक्शा से टकराई बाइक , एक की मौत व दो घायल

मृतक्का के घर पर रोते बिलखते परिजन।
मृतका की फोटो

अमेठी, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मोहनगंज क्षेत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलोई-सेमरौता मार्ग पर श्री सुभाष पशुपति नाथ विधापीठ इंटर कॉलेज के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ई-रिक्शा पर लदे दरवाजे का गेट बाहर निकला हुआ था, जिससे सामने से आ रही बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला और बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार पुत्र जमुना प्रसाद निवासी थाना जगदीशपुर के ग्राम गूंगेमऊ, अपनी पत्नी सुनीता देवीऔर मोहनदेई पत्नी रामफेर निवासी कमई के साथ रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने जा रहे थे। तभी सेमरौता की तरफ़ जा रहे ई-रिक्शा पर लदे दरवाजे के बाहर निकले गेट से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में सुनील कुमार को मामूली चोटें आईं, हेलमेट पहनने के कारण उनके सिर को गंभीर चोट नहीं लगी। बाइक पर पीछे बैठी उनकी पत्नी सुनीता देवी और मोहनदेई के सिर पर गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से तीनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई भिजवाया गया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सुनीता देवी और मोहनदेई को तिलोई स्थित 200 बेड के रेफरल अस्पताल भेजा गया। जहां पर इलाज के दौरान सुनीता देवी (32) की मौत हो गई, जबकि मोहनदेई की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतका सुनीता देवी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतका का बेटा आयुष (10) और बेटी (14) मां के खोने से बेसुध हैं।

मोहनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । फिलहाल लाश का पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है। ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top