बीकानेर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । डॉ. करणी सिंह प्रतिभा खोज संस्थान 9 से 12 जनवरी 2025 तक राजस्थान स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। प्रतियोगिता करणी सिंह स्टेडियम के बैडमिंटन इंडोर हॉल में आयोजित की जाएगी।
राजस्थान बैडमिंटन संघ और जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में होने वाली इस प्रतियोगिता में 35 से 75 वर्ष की आयु के खिलाड़ी भाग लेंगे। आयोजन में पुरुष और महिला एकल, युगल और मिश्रित युगल मुकाबले खेले जाएंगे।
आयोजन अध्यक्ष वी.एस. राठौड़ के अनुसार यह चैंपियनशिप 2017 के बाद पहली बार आयोजित की जा रही है। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। आयोजकों ने इसे भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
(Udaipur Kiran) / राजीव