RAJASTHAN

राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू से बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू से बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

बीकानेर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए राजस्थान से चयनित बीकानेर के हुकम चंद चौधरी को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया। इन्हें सामान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, सिल्वर मेडल व 50 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। डिजिटल गुरु जी के नाम से प्रसिद्ध बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीएसएफ बीकानेर में कार्यरत है।

आईसीटी का उपयोग कर आपने विभिन मोबाइल ऐप ऒर वेब पोर्टल बनाये है। इनके नवाचारों में कबाड़ से जुगाड़ से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग शामिल है। इनके प्रयासों से बीएसएफ स्कूल के विद्यार्थी इंस्पायर अवार्ड, नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप, आई स्टार्ट आईडिया जैसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। विद्यालय में नामांकन बढ़ाने, पौधारोपण व भामाशाहों को प्रेरित करने में उनकी अहम भूमिका रही है। जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क लर्निंग किट वितरण से लेकर पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को ओपन बोर्ड से दसवीं कक्षा पास करवाने कार्य बहुत ही सराहनीय है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top