RAJASTHAN

बीकानेर स्पोर्ट्स सम्मिट 2025 का होगा आयोजन

बीकानेर स्पोर्ट्स सम्मिट 2025 का होगा आयोजन

बीकानेर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । खेलों की उन्नति और खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए बीकानेर स्पोर्ट्स सम्मिट 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में 27 मार्च को जिला उद्योग संघ सभागार में महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी।

कार्यक्रम संयोजक व भारतीय तीरंदाजी टीम के प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि नंदलाल जोशी चैरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से आयोजित बीकानेर स्पोर्ट्स सम्मिट 2025 का उद्देश्य शहर में खेलों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और टैलेंट हब की आवश्यकता को रेखांकित करना है, जिससे बीकानेर के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। इस सम्बन्ध में आयोजित चर्चा में खेल विशेषज्ञ, प्रशासक, समाजसेवी और सम्बन्धित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स सम्मिट के लोगो का लोकार्पण राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स कौंसिल के चेयरमैन नीरज के. पवन ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top