बीकानेर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान की भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन बीकानेर जिला कलेक्टर को सौंपा और बीकानेर के निर्णय के लिए बतौर जिला कलेक्टर उनकी प्रभावी भूमिका को निभाने का आग्रह किया।
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व मंत्री डॉ.बुलाकीदास कल्ला ने 25 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भाजपा सरकार के एक साल में बीकानेर में जनहित का की कार्य नहीं हुआ। यहां तक कि विगत कांग्रेस सरकार में स्वीकृत कार्यों को जानबूझकर अटका दिया गया। कल्ला और गहलोत ने जिला कलेक्टर से मांग की वे स्वयं इस मामले को जांचते हुए पूर्व स्वीकृत कार्यों को अविलंब पूरा करवाए। बीकानेर की जनता के हित के लिए गए कार्यों को विगत वार बताते हुए जिला कलेक्टर को अवगत करवाया कि यह पहली बार है कि 1 साल के शासन में पूर्व स्वीकृत और चल रहे कार्यों को रोका गया है जो कि बीकानेर की जनता के साथ अन्याय है जिसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी कोटगेट और सांखला फाटक की समस्या के समाधान के लिए कार्य और वित्तीय स्वीकृति के बाद भी चालू ना करना जनता की तकलीफों को बढ़ाने वाला कार्य है।
शिष्ट मंडल में संगठन महासचिव नितिन वत्सस, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, महासचिव मनोज किराडू, प्रवक्ता अनिल सारडा, बंशीलाल आचार्य, सचिव मनोज चौधरी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव