BUSINESS

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल का ‘बीकाजी खाओ लंदन जाओ’ गिफ्ट ऑफर लॉन्‍च

बीकाजी के लोगो का फाइल फोटो

-कंपनी का ये कैंपेन सभी कंज्यूमर्स के लिए करता है एक्साइटिंग गिफ्ट ऑफर

नई दिल्‍ली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश के बड़े फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) ब्रांड बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने गुरुवार को सभी उपभोक्ताओं के लिए रोमांचक उपहार ‘बीकाजी खाओ लंदन जाओ’ को लॉन्च किया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने और नियम और शर्तों को देखने और इसके बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए https://www.bikaji.com/bklj-terms-and-conditions पर जाएं।

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने जारी एक बयान में बताया कि कंपनी अपने पहले मेगा कंज्यूमर ऑफर बीकाजी खाओ लंदन जाओ लॉन्च की है। कंपनी का यह राष्ट्रव्यापी अभियान उसके उपभोक्ताओं को हर खरीद पर एक सुनिश्चित उपहार के साथ अविश्वसनीय पुरस्कार जीतने का एक रोमांचक अवसर प्रदान करता है। कंपनी ने कहा कि यह अभियान लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान और उत्साह लाने के लिए तैयार है।

कंपनी ने अपने इस अभियान की लॉन्चि की घोषणा करते हुए कहा कि आप भी जा सकते हैं अमितजी की पसंदीदा जगह पर, बीकाजी खाओ लंदन जाओ। बिकाजी दे रहा है हर पैक पे गारंटीड गिफ्ट और लंदन ट्रिप जीतने का मौका! अभी भाग लें! कंपनी के इस ऑफर में कैशबैक और डिस्काउंट वाउचर से लेकर सैमसंग टीवी, टीवीएस जुपिटर स्कूटर जैसे उच्च-स्तरीय पुरस्कारों और लंदन की पूरी तरह से भुगतान की गई यात्रा के कई भव्य पुरस्कारों तक की घोषणा की गई है। इसके प्रमुख उत्‍पादों में भुजिया, नमकीन, पैकेज्ड मिठाइयां, पापड़ और फ्रोजन फूड्स सहित एक व्यापक पोर्टफोलियो शामिल है। बीकाजी दुनियाभर के स्नैक प्रेमियों को भारत का प्रामाणिक स्वाद लाने के लिए समर्पित है।

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मनोज वर्मा ने कहा, बीकाजी में हम हमेशा अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ देने में विश्वास करते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह केवल बिक्री बढ़ाने के बारे में नहीं है, बल्कि पूरे भारत में गहरी ब्रांड निष्ठा को बढ़ावा देने और उपभोक्ता जुड़ाव को बढ़ाने के बारे में भी है। उन्‍होंने कहा कि हमने इसे 360 डिग्री मार्केटिंग पहल के रूप में डिज़ाइन किया है, जो कई प्लेटफ़ॉर्म टेलीविज़न, प्रिंट, डिजिटल और इन-स्टोर एक्टिवेशन पर समग्र जुड़ाव सुनिश्चित करता है।

उल्‍लेखनीय है कि बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड भारत की तीसरी सबसे बड़ी एथनिक स्नैक्स कंपनी है, जो पारंपरिक भारतीय स्नैक्स और मिठाइयों की रेंज के लिए जानी जाती है। इस कंपनी को 1993 में शिव रतन अग्रवाल ने स्थापित किया था, कंपनी 25 भारतीय राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में उपस्थिति के साथ एक घरेलू नाम बन गई है। इसके साथ ही ये 25 देशों को निर्यात भी करती है। इसमें उत्तरी अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका और एशिया प्रशांत सहित कई देश शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top