HEADLINES

कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए खुला, पहले दिन ऑनलाइन बुकिंग फुल

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (प्रतीकात्मक फोटो)।

– दुनिया भर से प्रकृति प्रेमियों की बढ़ेगी आमद, कारोबारियों के खिले चेहरे

रामनगर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के लिए खुशखबरी! विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन पर्यटन सत्र के लिए एक बार फिर खोल दिया गया है। बिजरानी खुलने पर जहां पर्यटकों में उत्साह है, वहीं पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं।

गत 30 जून को मानसून सीजन में पर्यटकों के लिए बंद हुआ बिजरानी जोन अब पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। जोन के खुलने पर पर्यटकों में पहले दिन पहली पाली में काफी उत्सुकता देखी गई। देश-विदेश से आए पर्यटक बाघ देखने के लिए रोमांचित नजर आए।

उधर, कॉर्बेट प्रशासन भी पर्यटकों का पूरा ख्याल रखने की बात कह रहा है। पर्यटकों के उत्साह का यह आलम है कि पहले दिन बिजरानी जोन ऑनलाइन ही पूरा बुक हो गया है। पार्क वार्डन अमित ग्वासिकोटी ने बताया कि पार्क के सभी जोनों में प्रशासन 15 नवंबर से रात्रि विश्राम शुरू करेगा।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top