CRIME

बिजनाैर: युवक पर लगा पत्नी की हत्या का आराेप, एक माह पहले हुई थी शादी

मृतक तरन्नुम पति शोएब के साथ

बिजनौर, 07 जनवरी ( हि.स.)। धामपुर थाना क्षेत्र में एक युवक पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। मायके पक्ष ने दामाद और बेटी के ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि पांच हजार रुपये न देने पर दामाद ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है। अभी शादी को कुछ ही दिन बीते हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर तहरीर के आधार पर मृतका के पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना क्षेत्र के गांव मौज्जमपुर जैतरा निवासी महिला मौमिना ने बताया कि उसने अपनी बेटी तरन्नुम (24) का विवाह 7 दिसम्बर 2024 में गांव पुराना धामपुर हुसैनपुर निवासी मौहम्मद शोएब के साथ किया था। अपनी हैसियत के अनुसार काफी दहेज भी दिया था।

आरोप है कि शादी को एक माह भी नहीं बीता ​कि ससुरालीजन बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। नशेड़ी दमाद ने सोमवार की देर रात को उनकी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी है। वारदात के एक दिन पहले ही शोहेब ने ससुराल से पांच हजार रुपये मांगे थे। मायके वालों ने असमर्थता जताते हुए देने से मना कर दिया, जिससे गुस्साए दामाद ने रात्रि में बेटी तरन्नुम की हत्या कर दी। घटना के बाद ससुरालियों ने खबर दी कि उनकी बेटी की तबीयत खराब हो गई है। मायके पक्ष के लोग जब ससुराल पहुंचे तो देखा कि तरन्नुम की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद शोएब घर पर ही मौजूद रहा। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने हत्या के आरोप में पति शोएब, ससुर अनीस को हिरासत में ले लिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके पक्ष की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top