RAJASTHAN

प्रेमजाल में फंसाकर स्कूली छात्राओं से यौन शोषण मामले में आज बिजयनगर बंद

शुक्रवार को बिजयनगर बंद का आह्वान

अजमेर, 21 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । ब्यावर जिले के बिजयनगर में स्कूली छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल और यौन शोषण का मामला अब तूल पकड़ रहा है। मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने से सर्व समाज में आक्रोश व्याप्त है। ऐसे में शुक्रवार काे बिजयनगर कस्बा पूरी तरह बंद है।

छह स्कूली छात्राओं से ब्लैकमेल व देहशोषण प्रकरण को लेकर गुरुवार रात तारों का खेड़ा में सर्वसमाज के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें 21 सदस्यीय सर्वसमाज संघर्ष समिति का गठन कर शुक्रवार को बिजयनगर बंद का आह्वान किया गया। इसके चलते सुबह से बिजयनगर बंद है।

सुबह से ही सभी दुकानें पूरी तरह बंद है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

सर्व समाज के लोग सुबह चार बत्ती चौराहा पर एकत्रित हुए। इसके बाद बाजार में घूमकर दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे है। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आज प्रशासन को ज्ञापन भी दिया जाएगा।

इस मामले में पुलिस ने 13 नामजद में से अब तक नाै आरोपितों समेत एक नाबालिग को पकड़ा है। आरोपित करीम कुरैशी और आशिक मंसूरी एवं चिल आउट कैफे संचालक श्रवण चौधरी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। मसूदा वृत्ताधिकारी सज्जनसिंह ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार पांच आरोपित रिहान मोहम्मद, सोहेल मंसूरी, लुकमान उर्फ सोहेब, अरमान पठान व साहिल कुरैशी की रिमांड अवधि शुक्रवार को समाप्त होगी। उन्हें पुन: अजमेर पोक्सो न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस उप महानिरीक्षक (अजमेर रेंज) ओमप्रकाश ने इस प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में लेने व महिला पुलिस निरीक्षक की स्पेशल नियुक्ति के आदेश दिए हैं। उन्होंने पीड़िताओं के साथ गवाहों की सुरक्षा व आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद सात दिन में अदालत में चालान पेश कर विचारण शुरू करवाने की बात कही है। आरोपित युवकों ने ‘लव जिहाद’ के नाम पर गिरोह बनाते हुए छह स्कूली छात्राओं को साजिश का शिकार बनाया। उन्हें पहले चाइनीज मोबाइल का प्रलोभन देकर प्रेमजाल में फांसा। फिर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाते हुए ब्लैकमेल कर मानसिक प्रताड़नाएं दी। धार्मिक क्रिया-कलाप से इनकार पर परिजनाें को जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने छात्राओं के परिजन की रिपोर्ट पर यौन उत्पीड़न, छात्राओं का पीछाकर परेशान करना, किसी धर्म जाति के संबंध में झूठी जानकारी व अफवाह फैलाने, देहशोषण, पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित गुलाबपुरा निवासी सोहेब, बिजयनगर के सोयल मंसूरी, अयान, अरफान, साहिल, आशिक कुरैशी, रियान, जावेद, आमान, करीम, फैजान समेत 10-15 अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top