Bihar

बिहपुर विधायक ने सदन में उठाया जर्जर बिहपुर थाना भवन और पुलिकर्मियों के आवास का मुद्दा

मुद्दा उठाते विधायक

भागलपुर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । बिहार विस सदन में सोमवार को जिले के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ईं कुमार शैलेंद्र ने जर्जर हो चुके बिहपुर थाना भवन और पुलिकर्मियों के आवास का मुद्दा उठाया। विधायक शैलेंद्र ने सदन में सरकार और संबधित विभाग के मंत्री के समक्ष कहा कि यहां जमीन पर्याप्त होते हुए भी बिहपुर थाना भवन ओर पुलिकर्मियों के आवास जर्जर हैं। हालात यह है कि पुलिसकर्मी बारिश के मौसम में पन्नी लगाकर यहां रहने को विवश हैं।

विधायक शैंलेंद्र ने विस अध्यक्ष को बताया कि मैंने जब जर्जर भवन के प्रश्न किया तो जबाव आता है कि वहां/बिहपुर थाना में शौचालय का रंगरोगन का कार्य कराया गया है। मैंने जमीन पर्याप्त होने की जानकारी देकर जर्जर की जगह नया थाना भवन बनवाने की मांग किया तो 21 मार्च को जबाव आया कि तकनीकी अनुमोदन के लिए साईड प्लान के लिए आदेश दिया गया है।

विधायक ने पूछा कि आखिर कब तक उक्त कार्य शुरू होगा। इस सदन में मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि 21 मार्च को पुलिस भवन निर्माण निगम को निर्देश दिया गया है कि स्टीमेट सर्मपित कर इस दिशा में अग्रेतर कार्रवाई शुरू करें।नवगछिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम ने कहा कि विधायक श्री शैंलेंद्र द्वारा बिहपुर थाना के नए भवन के लिए किया जा रहा पहल उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top