पटना,10 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्वी चंपारण के रवि कुमार यादव ने 19वीं कैडेट (अंडर-17) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।
इस बाबत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि उत्तराखंड के दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में 08 से 11 जनवरी तक 19वीं कैडेट (अंडर-17) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें रवि कुमार यादव ने फेंसिंग के ईपी एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।
उन्होंने बताया कि रवि ने लगातार राष्ट्रीय स्तर पर बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व किया है तथा कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल लिया है। राष्ट्रीय स्तर पर रवि का यह दूसरा पदक है। विगत नवम्बर माह में रवि ने जम्मू कश्मीर में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया था।
———–
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी