Bihar

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की भूकंप आपदा के लिए एस ओपी निर्माण पर बैठक

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के दौरान अधिकारीगण

पटना, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सभागार में गुरुवार को भूकंप आपदा में प्रतिक्रिया के लिए राज्य के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के निर्माण को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से भूकंप आपदा के संदर्भ में सुझाव और विचार आमंत्रित किए गए। इसके साथ ही, एनडीआरएफ द्वारा निर्मित एस ओपी पर बिहार के संदर्भ में गहन चर्चा की गई। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा तैयार किए गए एस ओपी ड्राफ्ट का उपाध्यक्ष ने अवलोकन किया और इस पर अपने सुझाव दिए। उन्होंने एस ओपी निर्माण प्रक्रिया में नवीन तकनीकों के समन्वय पर बल दिया।

बैठक में यह चर्चा की गई कि आपदा के समय ड्रोन की भूमिका क्या हो सकती है, और एआई/मशीन लर्निंग तकनीकों का उपयोग कैसे किया जा सकता है। साथ ही, बीएसडीआरएन एप के माध्यम से आपदा के दौरान जरूरी संसाधनों की मदद से जान-माल की क्षति को कम करने पर भी विचार किया गया।

सदस्य पीएन राय ने भूकंप आपदा की स्थिति में समुचित प्रतिक्रिया के लिए राज्य में एस ओपी की आवश्यकता और औचित्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि एस ओपी के माध्यम से प्रत्येक विभाग और एजेंसी के दायित्व और संसाधन स्पष्ट किए जाने चाहिए।

बैठक में सभी हितधारक विभागों और संस्थाओं के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद, आपदा प्रबंधन विभाग के पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया, जिसमें हितधारक विभागों के प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में नामित किया गया। इस समिति को एस ओपी के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top