भागलपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत प्रमंडल इकाई भागलपुर के द्वारा शुक्रवार
को अपनी मांगों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया
गया। धरना का नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संत सिंह ने किया।
मौके पर डॉक्टर
संत सिंह ने कहा कि बिहार सरकार से मांग किया गया है कि पूर्व में सेवानिवृत्ति
तथा सेवानिवृत्ति होने वाले दफादार चौकीदार के आश्रितों को बहाल किया जाए। इसके
लिए उच्च न्यायालय पटना के निर्णय के प्रभाव को समाप्त कर बिहार विधानसभा में
विशेष अध्यादेश लाकर प्रावधान पारित कर विधानसभा में पास कराएं धरना के माध्यम से
सभी दफादार चौकीदार से अपील किया गया कि अपनी मांगों को लेकर 11 नवंबर को पटना के गांधी
मैदान में होने वाली महा रैली को सफल बनाने के लिए सभी दफादार चौकीदार पटना चलें।
मौके पर राज्य कार्यकारी अध्यक्ष जीतू सिंह, राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान, प्रमंडलीय अध्यक्ष भागलपुर कैलाश झा, बांका जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान, मनोहर पासवान और भगवान सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर