
नालंदा,बिहारशरीफ 7 मई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की अंडर-18 पुरुष एवं महिला टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। अंडर-18 महिला कबड्डी में राजस्थान की टीम ने 43 अंक हासिल किए, जबकि छत्तीसगढ़ की टीम ने 33 अंक प्राप्त किए।
अंडर-18 पुरुष कबड्डी में आंध्रप्रदेश की टीम ने 43 अंक और छत्तीसगढ़ ने 37 अंक अर्जित किए। वहींपूल बी के मुकाबले:अंडर-18 पुरुष कबड्डी में बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोवा को 88-14 से पराजित कर दिया।साथ हींअंडर-18 महिला कबड्डी में उत्तरप्रदेश की टीम ने 28 अंक और तमिलनाडु की टीम ने 26 अंक प्राप्त किए।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स भारत सरकार और राज्य सरकार की एक संयुक्त पहल है, जिसकी शुरुआत 14 अक्टूबर 2017 को हुई थी। इसका उद्देश्य देशभर में छिपी खेल प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है। वर्ष 2025 में इसका सातवाँ संस्करण आयोजित हो रहा है, जिसमें कुल 27 खेलों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि यह पहली बार है जब यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता बिहार में आयोजित की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
