पटना, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की विशेष टीम एवं उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ऋषिकेश से रंजीत चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुख्यालय पटना ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो लाख का इनामी कुख्यात वांछित अपराधकर्मी एवं रंगदार तथा बालू माफिया रंजीत चौधरी, बेलाउर थाना उदवंतनगर जिला भोजपुर को उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया।
रंजीत चौधरी पर भोजपुर, पटना एवं झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट एवं पुलिस पर हमला के करीब 27 गंभीर कांड दर्ज है। इसके विरूद्ध बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा दो लाख रूपये का इनाम घोषित था। पटना एवं भोजपुर जिला के बालू ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने एवं भय का माहौल पैदा करने के लिए उक्त अपराधकर्मी के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 06.11.2023 को पटना जिला के रानीतालाब थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव के रहने वाले बालू ठेकेदार देवराज की हत्या करने में शामिल रहा है।
इस संबंध में रानीतालाब (पटना) थाना कांड संख्या 382/23 दिनांक 06.11.2023 धारा 302/34/120बी एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित है। अपराधकर्मी रंजीत चौधरी द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 21.10.2023 को भोजपुर जिला में बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर बक्सर जिला के औद्योगिक थानान्तर्गत अर्जुनपुर गांव के रहने वाले राकेश कुमार नामक युवक की गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 29.02.2024 को उक्त अपराधकर्मी के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर आरा कोर्ट के गेट पर कांड के गवाह गोपाल चौधरी सा. बेलाउर थाना उदवंतनगर की गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। इस संबंध में नवादा थाना कांड संख्या 162/24 दिनांक 29.02.24 धारा 341/342/307/120बी/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित है। उक्त अपराधकर्मी से पूछताछ जारी है।
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी