Assam

टानगर में भी 113वां बिहार दिवस मनाया गया बिहार दिवस

इटानगर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । अरुणाचल

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अखिल बिहार और यूपी कल्याण संघ अरुणाचल

प्रदेश के सहयोग से आज इटानगर में 113वां बिहार दिवस मनाया

गया।

कार्यक्रम

में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कलिंग मोयोंग ने

कहा कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है क्योंकि, पहली बार प्रदेश भाजपा पार्टी बिहारी

भाइयों और बहनों के साथ बिहार दिवस मनाया गया है और भाईचारे की भावना महसूस कर रही

है। जो सभी क्षेत्रों में अरुणाचल प्रदेश के विकास में मदद कर रहा है।

उन्होंने

बिहार दिवस के अवसर पर सभी बिहारियों को बधाई भी दी। उन्होंने बिहारी लोगों को यह

भी सलाह दी कि उन्हें अरुणाचल प्रदेश के अपने अच्छे अनुभव और विकास गतिविधियों को

अपने लोगों के साथ साझा करना चाहिए और उन्हें बिहार के विकास में भी मदद करनी

चाहिए।

अरुणाचल

प्रदेश मिनी इंडिया है क्योंकि हम अरुणाचल प्रदेश के लोग हर समुदाय के त्योहार में

भाग लेते हैं और उनका सम्मान करते हुए इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित

कुमार शैलेन्द्र ने केन्द्रीय भाजपा के निर्णय की सराहना की, जिसने पूरे देश में

बिहार दिवस मनाने तथा अपने राज्य के मेहनतकश बिहारी को सम्मानित करने का निर्णय

लिया। उन्होंने बिहार के लोगों से अपील की कि वे अपने जन्म स्थान पर जाकर अपने

जन्म स्थान के विकास के लिए काम करें।

उन्होंने

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा के भारत के विकास के सपने एक भारत

श्रेष्ठ भारत नारा को रेखांकित करते हुए कहा कि इस सपने को पूरा करने के लिए

प्रत्येक राज्य को अपना योगदान देना होगा।

इस

अवसर पर, कीर्तन और अरुणाचली

और बिहार के विभिन्न समूह नृत्य भी प्रस्तुत किए गए।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top