
पटना, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरू फिर से आज बिहार पहुंचे हैं। कृष्णा अल्लावरू पांच दिन के अंदर दूसरी बार यहां पहुंचे हैं।
पटना एयरपोर्ट ij पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। मैं पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूंगा।
कृष्णा अल्लावरू से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या पार्टी अकेले चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “चर्चा चल रही है। इस पर फैसला संगठन के नेताओं से बातचीत के बाद लिया जाएगा। कांग्रेस बिहार में अपनी रणनीति तैयार करने के लिए सभी नेताओं से विचार-विमर्श करेगी। उन्होंने कहा कि यहां सभी से मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे ताकि आने वाले वक्त में हमें जनता का समर्थन मिलेगा।
कृष्णा अल्लावरू इस बार 4 दिन तक बिहार में रहेंगे। इस दौरान वो पहले दिन पटना महानगर, पटना ग्रामीण-1 और पटना ग्रामीण-2 के नेताओं के साथ मिलकर पार्टी की ताजा स्थिति पर फीडबैक लेंगे। बैठक में उनके साथ विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, जिलाध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य और प्रखंड अध्यक्ष शामिल होंगे।
मंगलवार को कृष्णा अल्लावरू बेगूसराय जाएंगे. यहां वो बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ आगे की रणनिति बनायेंगे। बुधवार (26 फरवरी) कांग्रेस प्रभारी आरा में बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। दौरे के अंतिम दिन 27 फरवरी को कृष्णा मुजफ्फरपुर में मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा और सीतामढ़ी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
