Bihar

बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बाल गृहों में आयोजित कार्यक्रमों का किया अवलोकन

भागलपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के विभिन्न बाल देख-रेख संस्थानों का अनुश्रवण मंगलवार को डॉ० सुग्रीव दास सदस्य बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग बिहार पटना द्वारा किया गया। डॉ० दास द्वारा जिले अंतर्गत संचालित सभी बाल देख-रेख संस्थानों की काफी प्रशंसा की गई। बताया गया कि सभी गृहों में बच्चों के बीच निबंध लेखन, वाद्य यंत्र, नृत्य, गायन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों द्वारा चित्रकला, मूर्तिकला, सिक्की आर्ट, पुआल आर्ट एवं मंजुषा कला का बेहतरीन कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया। डॉ० दास द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया और भविष्य में बेहतर करने का आर्शीवाद दिया गया। बच्चों के बीच कैरम, लुडो, जलेबी दौड़ इत्यादि प्रतियोगिता भी कराई गई।

डॉ० दास द्वास सभी बाल देख-रेख संस्थानों के संचालन तथा बच्चों के कार्यों को सराहा और साथ ही बेहतर करने की सलाह भी दी। डॉ० दास द्वारा अलीगंज में चल रहे वृहद आश्रय गृह के मैदानी परिसर में जल जमाव को लेकर निर्देश दिये गए और सुरक्षा इंतजाम को लेकर भी सलाह दिया गया। उल्लेखनीय है कि 14 नवम्बर से 20 नवंबर तक बिहार के सभी जिलों में बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top