भागलपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार शराब, अपराध एवं भ्रष्टाचार से तबाह है। यहां कोई सुनने वाला नहीं है। जब से बिहार में शराबबंदी हुआ है। उसी समय से अभी तक जहरीले शराब के कारण हजारों – हजार लोगों की मौत हुई है।
लाखों लोग शराब के पीने एवं अवैध कारोबार के कारण जेल में बंद है। शराबबंदी के कारण लोग ड्रग्स, कोरेक्स एवं जहरीले शराब पी रहे हैं। शराब बिहार में बंद केवल कहने का है। वह खुले आम बिक रहा है। पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है। सरकार प्रशासन शराब कानून रोकने में असफल है। राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। प्रत्येक दिन प्रत्येक जिले में हत्या, लूट, डकैती एवं अपराधी घटनाएं घट रही है। अपराधी का हौसला बुलंद है। पुलिस अपराधी के सामने नतमस्तक है। थाने का बाजारीकारण हो गया है। पुलिस का भय अपराधी के सामने खत्म हो गया है।
पुलिस पैसे लेकर सही को गलत एवं गलत को सही करने में लगे हैं। जिला प्रखंड एवं पंचायत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बिना पैसा दिए सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा नहीं मिलती है। विकास योजनाओं में लूट मची है। एस्टीमेट घोटाले हो रहे हैं। इंदिरा आवास योजना में पैसा लिया जा रहा है। नियम- कानून को दरकिनार कर काम किया जाता है। बाढ़ प्रभावित को अभी तक पूर्ण राशि नहीं आया है।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर