Bihar

2025-26 का बिहार बजट एक प्रगतिशील बजट, विकसित बिहार के सपनों को मिलेगी नई रफ्तार : तारकिशोर प्रसाद

फाइल फोटो- तारकिशोर प्रसाद

कटिहार, 03 मार्च (Udaipur Kiran) । बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार बजट- 2025 को प्रगतिशील बजट बताया है।

उन्होंने कहा कि इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं की समृद्धि के द्वार खुलेंगे और विकसित बिहार के सपनों को नई रफ्तार मिलेगी।

उन्होंने कहा कि 2025-26 का बिहार बजट लगभग 3.17 लाख करोड़ का है, जिसमें शिक्षा पर सबसे अधिक बजट का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और ऊर्जा के लिए भी बेहतर बजटीय प्रावधान सुनिश्चित किए गए हैं। कृषि बाजार समिति के आधुनिकीकरण, खेल संरचनाओं के निर्माण, प्रखंडों में आउटडोर स्टेडियम, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल के निर्माण, महिलाओं के लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर और पिंक बस, प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास, गरीब बेटियों की शादी के लिए सरकारी कन्या मंडप सहित खाद्य प्रसंस्करण नीति के निर्माण, अरहर, मूंग, उड़द आदि का न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण करने, प्रखंड लेवल पर ‘तरकारी सुधा’ आउटलेट खोले जाने, पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए छात्रवृत्ति की राशि दोगुनी किए जाने इत्यादि कई महत्वपूर्ण प्रावधान 2025-26 के बजट में किए गए हैं।

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार का बजट विकसित बिहार के सपनों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा एवं राज्य में सतत् औद्योगिक विकास और रोजगार के नए अवसर विकसित करेगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में समाज के सभी वर्गों के लिए बेहतर प्रावधान सुनिश्चित किए गए हैं, जिससे संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top