Bihar

बिहार भाजपा सह प्रभारी ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मां खड़गेश्वरी काली मंदिर में की पूजा अर्चना

अररिया फोटो:मां खड़गेश्वरी काली की पूजा अर्चना के दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ता

अररिया, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

बिहार भाजपा सह प्रभारी दीपक प्रकाश अररिया दौरे पर हैं। सीमांचल में पार्टी को मजबूत और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत का मंत्र देने के उद्देश्य से अररिया पहुंचे। जहां सर्किट हाउस में सांसद प्रदीप कुमार सिंह और जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा के नेतृत्व में प्रदेश प्रभारी का बुके और फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया।

बिहार भाजपा सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश बुधवार को ऐतिहासिक मां खड़गेश्वरी काली मंदिर पहुंचे,जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने मां काली की पूजा अर्चना की।मंदिर के महंथ नानू बाबा ने भाजपा नेताओं को पूजा अर्चना करवाई और सभी को मां काली की चुनरी भेंट की।

मौके पर बिहार भाजपा सह प्रभारी सह राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश,प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, सांसद प्रदीप कुमार सिंह,फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव,जिला महामंत्री प्रताप नारायण मंडल,कृष्ण कुमार सेनानी,फारबिसगंज नगर अध्यक्ष रजत कुमार सिंह, मनोज झा के अलावे जिला के सभी नव मनोनीत मंडल अध्यक्ष आदि मौजूद थे।सर्किट हाउस से सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ता मंदिर पहुंचे थे।भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मां खड़गेश्वरी काली के रूप की पूजा अर्चना की दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के उल्लेखनीय प्रदर्शन की कामना की।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top