Bihar

बिहार विधानसभा चुनाव : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

डीएम व राजनीतिक दल

कटिहार, 22 मई (Udaipur Kiran) । आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी ने गुरुवार को सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दल के अध्यक्ष और सचिव के साथ बैठक की। इस बैठक में ईवएम/वीवी पैट का प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी), मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने, मतदान केन्द्र स्तरीय अभिकर्ता (बीएलए) की नियुक्ति, मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन एवं निर्वाचक सूची की तैयारी तथा लिंग अनुपात में वृद्धि आदि विषयों पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग पटना के निर्देशानुसार आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के पूर्व गतिविधि एवं निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत सतत् अद्यतीकरण के क्रम में निर्वाचक सूची में नाम परिवर्धन, विलोपन, संशोधन एवं अन्य महत्त्वपूर्ण बिन्दु आदि विषयो पर विचार विमर्श किया गया।

कटिहार जिला अन्तर्गत 18-19 आयुवर्ग का प्रोजेक्टेड जनसंख्या 1,90,645 है जबकि वर्तमान तक उक्त आयुवर्ग का मात्र 35,405 निर्वाचक ही पंजीकृत हो पाये है। जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि प्रोजेक्टेड जनसंख्या के अनुसार निर्वाचक सूची में पंजीकरण से वंचित योग्य युवाओं का नाम निर्वाचक सूची में पंजीकरण कराने हेतु अपने स्तर से भी क्षेत्र में निर्वाचकों को जागरूक करें।

निर्वाचक सूची में पंजीकरण, संशोधन और विलोपन के लिये ऑनलाईन आवेदन nvsp.in/Voter Helpline App के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा https://voters.eci.gov.in अथवा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दाखिल किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top