Assam

बिहाली विस उपचुनाव : अजीत भुइयां, लुरिन ने किया रोड शो

बिहाली उपचुनाव में असम सम्मिलित मंच के महासचिव लुरिन ज्योति गोगोई रोड शो करते हुए।
बिहाली उपचुनाव में असम सम्मिलित मंच के अध्यक्ष अजीत भुइयां रोड शो करते हुए।

शोणितपुर, (असम), 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम सम्मिलित मंच के अध्यक्ष अजीत भुइयां और महासचिव लुरिनज्योति गोगोई असम संयुक्त मंच के बिहाली सीट के उम्मीदवार लक्ष्मीकांत कुर्मी (भाकपा-माले) के लिए प्रचार करने आज बिहाली पहुंचे। बरगांग में उम्मीदवार कुर्मी के साथ अजीत भुइयां, लुरिनज्योति गोगोई और विवेक दास ने एक विशाल रोड शो में भाग लिया।

रोड शो के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजीत भुइयां ने कहा कि राजनीति अब ऐसे मुकाम पर पहुंच गई है कि अब पैसा ही सब तय करता है। भ्रष्टाचारियों ने पैसे के बल पर जीत हासिल की है।

आज भाजपा का क्या मतलब है, भाजपा का मतलब है कि आपको चुनाव आयुक्त से लड़ना होगा। सीबीआई, ईडी, गोदी मीडिया, इनकम टैक्स, ईसी ये भाजपा हैं। भुइयां ने सवाल किया कि भाजपा के पास खुद क्या है?

इस दौरान असम संयुक्त मंच के महासचिव लुरिनज्योति गोगोई ने भी भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ना होगा। सांसद रकीबुल हुसैन द्वारा ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे पर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर लुरिनज्योति गोगोई ने कहा कि सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग में शामिल एलोन मस्क ने भी कहा है कि ईवीएम मशीनों को हैक किया जा सकता है। इससे छेड़छाड़ की जा सकती है। इसके सॉफ्टवेयर से किसी भी तरह से छेड़छाड़ की जा सकती है। इसके अलावा भी लुरिन ने कई राजनीतिक बयान दिए।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top