RAJASTHAN

बिगेस्ट पेट कोक, डीसीयू, वीडीयू, डीआईएल इकाइयों का निरीक्षण कर दिए कार्य में अधिक तेजी लाने के दिए निर्देश

रिफाइनरी का दौरा करते प्रमुख सचिव माइंस-पेट्रोलियम

जयपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रमुख शासन सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम टी. रविकान्त ने गुरुवार को बालोतरा के पचपदरा में स्थापित हो रही एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी परियोजना का दौरा किया और बिगेस्ट पेटकोक, डीसीयू, वीडीयू, डीआईएल सहित विभिन्न इकाइयों पर हो रहे कार्य की प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही सल्फर रिकवरी यूनिट के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी की 10 प्रोसेस इकाइयों का करीब 90 से 98 प्रतिशत तक काम पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि परियोजना क्षेत्र में करीब 82.7 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा रिफाइनरी में उत्पादन जल्द आंरभ होने के लिए गंभीर है। मुख्यमंत्री शर्मा समीक्षा बैठकों व अन्य अवसरों पर रिफाइनरी के कार्य प्रगति को लेकर लगातार जानकारी लेते रहते हैं और जल्दी से जल्दी रिफाइनरी में उत्पादन आंरभ हो इसके लिए गंभीर है। मुख्यमंत्री शर्मा चर्चा के दौरान रिफाइनरी के काम में तेजी लाने के लगतार निर्देश दे रहे हैं। प्रमुख सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम ने बताया कि राजस्थान रिफाइनरी राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इससे प्रदेश के औद्योगिक व आर्थिक विकास में चार चांद लग जाएंगे। एचपीसीएल और राजस्थान सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) द्वारा पचपदरा बाड़मेर में नाै मिलियन टन वार्षिक क्षमता की बीएस-6 मानक की अत्याधुनिक राजस्थान रिफाइनरी के काम में तेजी आई है। क्रूड व वैक्यूम डिस्टीलेशन यूनिट व डिलेड कॉकर यूनिट का करीब 94 प्रतिशत, हाइड्रोजन जनरेशन यूनिट और डीजल हाइड्रोजन यूनिट का 98 प्रतिशत से अधिक और वीजीओ-एचडीटी यूनिट आदि का काम 94 फीसदी से अधिक काम हो चुका है। टी. रविकान्त ने निर्माणाधीन अन्य यूनिटों का दौरा करने के साथ ही रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और काम में तेजी लाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि रिफाइनरी को जल्द से जल्द उत्पादन आरंभ करना होगा ताकि ड्रीम प्रोजेक्ट में उत्पादन आरंभ होने के साथ ही प्रदेश का सपना पूरा हो सके।

उन्होंने बताया कि राजस्थान रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स से पेट्रो उत्पाद पेट्रोल व डीजल के अतिरिक्त पेट्रोकेमिकल उत्पाद पॉली प्रोपलीन, ब्यूटाडीन, एलएलडीपीई, एचडीपीई, बेंजीन और टोलूइन आदि सह उत्पाद के क्षेत्र में निवेश आयेगा। इससे औद्योगिक निवेश के साथ ही रोजगार और राजस्व की बढ़ोतरी होगी। एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलाकर विखार ने रिफाइनरी के विभिन्न इकाइयों के निर्माण कार्य और मैकेनिकल कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी में जल्द से जल्द लांचिंग के प्रयास किये जा रहे हैं।अतिरिक्त निदेशक पेट्रोलियम अजय शर्मा ने बताया कि रिफाइनरी में विश्वस्तरीय उत्पाद तैयार होंगे। बैठक में रिफाइनरी के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top