West Bengal

यूपीएससी भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में बंगाल के छात्रों की बड़ी सफलता : ममता बनर्जी

cm Mamata

कोलकाता, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल‌ की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस साल यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में बंगाल के दो छात्रों द्वारा पहला और दूसरा स्थान हासिल करने पर गर्व व्यक्त किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने विजेताओं, सिंचन और बिल्लू, को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा बच्चों को अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास अब शानदार नतीजे दे रहा है।

उन्होंने कहा कि बंगाल के छात्र आईएएस और आईपीएस परीक्षाओं में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के सत्येंद्रनाथ टैगोर सिविल सर्विसेज स्टडी सेंटर की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र छात्रों को अत्यधिक सब्सिडी के साथ उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग प्रदान कर रहा है और युवा व महत्वाकांक्षी छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

ममता बनर्जी ने विश्वास जताया कि बंगाल के होनहार छात्र भारतीय प्रशासनिक तंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और राज्य का गौरव बढ़ाएंगे। उन्होंने इसे राज्य के प्रयासों और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव का प्रमाण बताया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top