मीरजापुर, 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विंध्याचल पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। शनिवार को पुलिस ने 72 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत 8लाख) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष विंध्याचल अमित कुमार और उनकी टीम ने देवरहवा बाबा रोड के पास से शनिवार को एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान संतोष जयसवाल उर्फ सेठ्ठी (46) के रूप में हुई है, जो बावली चौराहा, विंध्याचल का निवासी है। तस्करी में गिरफ्तार आरोपित पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए जा चुके हैं।पूछताछ में संतोष जयसवाल ने स्वीकार किया कि वह गैर प्रांतों से हेरोइन लाकर जिले के विभिन्न स्थानों पर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है। इनसे होने वाली कमाई का इस्तेमाल वह अपनी भौतिक सुविधाओं को पूरा करने में करता है।गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मोटरसाइकिल को भी एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तारी और बरामदगी में थानाध्यक्ष अमित कुमार और उप-निरीक्षक राजकुमार पांडेय समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस के इस प्रयास को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
समाज को नशा मुक्त बनाने में करें मददपुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जनता से अपील की है कि नशे के कारोबार से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा