इंफाल, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर के कांगपोकपी जिले के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया। न्यू कीथेलमांबी थाने के तहत साहेबुंग पीक, जीरो पॉइंट-कोत्जिम रोड से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि बरामदगी में 5.56 हैक्लर एंड कोच जी3 राइफल (मैगजीन सहित), .32 पिस्टल (मैगजीन सहित), मिमी पिस्टल (मैगजीन सहित), मिमी के 10 राउंड, एक सिंगल बैरल राइफल और दो ट्यूब लॉन्चर शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने इन इलाकों में सघन तलाशी अभियान और इलाके में दबदबा कायम करने की कार्रवाई जारी रखी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश