कोलकाता, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कृष्णनगर की एक युवती की दर्दनाक मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, युवती के शरीर पर दुष्कर्म या किसी अन्य प्रकार के शारीरिक अत्याचार के कोई निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, मृतका के शरीर का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था, और उसके चेहरे व निचले हिस्से पूरी तरह से आग में झुलस गए थे।
घटना के बाद से ही मृतका के परिवार का आरोप था कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका कोई उल्लेख नहीं है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि मृतका के सिर के बाल, दोनों हाथ और चेहरे का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह जल चुका था। युवती के शरीर पर ‘थर्ड या फोर्थ डिग्री’ जलने के घाव मिले हैं, और श्वासनली में कार्बन के अंश पाए गए हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि आग के समय वह जिंदा थी। मानी जा रही है कि किरोसिन जैसे पदार्थ का इस्तेमाल कर उसके शरीर को जलाया गया। मृतका के शरीर के अंगों से नमूने लिए गए हैं जिन्हें आगे की जांच के लिए भेजा गया है।
घटना पिछले बुधवार को हुई थी, जब कृष्णनगर में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के निकट एक पूजा पंडाल के पास 12वीं कक्षा की छात्रा का जला हुआ शव बरामद किया गया था। परिवार का आरोप था कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने इस मामले में युवती के प्रेमी को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने पहले ही इस मामले में कहा था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह साफ होगा कि युवती ने आत्महत्या की या उसकी हत्या कर आग लगाई गई थी। रिपोर्ट आने के बाद, जांचकर्ताओं का एक हिस्सा इसे आत्महत्या मान रहा है।
हालांकि, जांचकर्ताओं के एक अन्य समूह के मन में अभी भी कई सवाल हैं। पहला, युवती को कॉलेज मैदान में एक अन्य युवक के साथ देखा गया था, लेकिन वह वहां कैसे पहुंची? दूसरा, आरोपित के परिवार का कहना है कि घटना के दिन आरोपित कृष्णनगर में नहीं बल्कि रानाघाट में मौजूद था। मृतका के फोन से कई बार आरोपित के मोबाइल पर कॉल किए गए थे, तो क्या यह सामान्य बातचीत थी या दोनों के बीच कोई विवाद हुआ था? तीसरा, क्या युवती और उसके प्रेमी के बीच किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से मतभेद थे, या उधारी के पैसे लौटाने को लेकर विवाद हुआ था? चौथा, आरोपित का दावा है कि घटना वाले दिन उसकी युवती से मुलाकात नहीं हुई थी, लेकिन जांचकर्ताओं ने दोनों के मोबाइल टावर लोकेशन लगभग एक ही क्षेत्र में पाए हैं। तो क्या दोनों की मुलाकात वास्तव में हुई थी?
पुलिस अभी भी मामले की गहन जांच कर रही है, और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर