CRIME

चालानशुदा बदमाशों पर पुलिस का बड़ा एक्शन: पांच घंटे में 344 बदमाश गिरफ्तार

चालानशुदा बदमाशों पर पुलिस का बड़ा एक्शन: पांच घंटे में  गिरफ्तार  किया 344 बदमाश

जयपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार को चालानशुदा बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 1007 चालानशुदा बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी और 344 बदमाशों को दबोच लिया। इस पूरी कार्रवाई को पुलिस ने पांच घंटे में अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस पूछताछ के लिए 418 बदमाशों को पकड़कर थाने लाई थी जिसमें से पूछताछ के बाद 344 बदमाशों को अरेस्ट किया गया है। बदमाशों के पास से 16 संदिग्ध वाहन भी जब्त किए है।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए और सख्त कानूनी कार्यवाही के लिए आर्म्स एक्ट और स्नेचिंग के चालानशुदा अपराधियों को पकड़ने की प्लानिंग की गई। पुलिस अधिकारियों सहित 3 हजार पुलिसकर्मियों ने शनिवार तड़के शहरभर में अपराधियों को पकड़ने के लिए शहरभर में दबिश दी। इस कार्रवाई के लिए गठित टीमों ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 418 लोगों को पकड़ा और पूछताछ एवं तस्दीक के साथ 344 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों, गैंग अपराधों पर अंकुश, अपराधियों में डर व आमजन में विश्वास कायम रखने, अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ,अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी कर उन्हें पुनः संगठित होकर अपराध

करने से रोकना तथा यदि उनके पास कोई अवैध हथियार, चोरी के वाहन, अन्य कोई आपत्तिजनक सामग्री मिले तो उसे जब्त कर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने, अपराधियों की सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति करना, अपराधी के निवास स्थान के क्षेत्रवासियों में सुरक्षा भावना पैदा करना, गैंग अपराधों का अंकुश लगाना,फायर आर्म्स के प्रयोग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस टीमों द्वारा शहर में कार्रवाई की गई।

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top