मंदसौर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी मंडियों में से एक मंदसौर कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ बड़ी धोखाधड़ी होने की बात सामने आई है। मंडी में किसानों की उपज की तुलाई के दौरान जुट के बारदाने का वजन वास्तविक वजन से दोगुना काटा जा रहा है। जहां बारदाने का वास्तविक वजन 500 ग्राम है, वहां व्यापारी एक किलो वजन काट रहे हैं।
इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब किसानों ने कांग्रेस नेता दीपक गुर्जर को इसकी शिकायत की। मौके पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने खुद बारदाने का वजन करके देखा। इस गड़बड़ी से प्रति क्विंटल उपज पर किसानों को 500 ग्राम का नुकसान हो रहा है। उदाहरण के लिए अगर किसी किसान की 10 क्विंटल उपज 15 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिकती है, तो उसे 750 रुपए का सीधा नुकसान होता है।
इसके अलावा किसानों से हम्माली के नाम पर प्रति बोरी 3 रुपए अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने मंडी प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वे मंडी पर ताला लगा देंगे।
मंडी निरीक्षक जगदीश भाबर ने जांच की और पाया कि कुछ बारदानों का वजन 800 से 850 ग्राम के बीच है, लेकिन व्यापारी गलत तरीके से एक किलो वजन काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित व्यापारियों को नोटिस जारी किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया