Haryana

सोनीपत: अवैध पटाखों की बड़ी खेप बरामद, पुलिस का अभियान जारी

21 Snp-4     सोनीपत:सांकेतिक फोटो

सोनीपत, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस ने सोमवार को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर

बड़ी मात्रा में खुलेआम बिक रहे अवैध पटाखे बरामद किए, जो ध्वनि और वायु प्रदूषण का

कारण बनते हैं। पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह के अनुसार अवैध पटाखों के खिलाफ यह अभियान

लगातार जारी रहेगा। थाना कुण्डली में नियुक्त उप निरीक्षक नवीन ने एक स्थानीय

व्यक्ति सोनू को उसके घर के बाहर अवैध पटाखे बेचते हुए पकड़ा। बरामद पटाखों में 12

डिब्बी मुकुल ग्राउंड चक्री, 5 डिब्बी सन ग्राउंड चक्री, 1 डिब्बी गोल्डन स्टार फ्लावर

पॉट, 4 डिब्बी सुनिनद्या फ्लावर पॉट स्पेशल, 20 डिब्बी तुशकर सट्रीपड बिजली, 20 डिब्बी

विशाल कलर स्पार्कल, 10 डिब्बी पेंसिल फुलझड़ी, 15 डिब्बी कलर स्पार्कल, 1 डिब्बी प्रिन

फ्लावर पॉट, 2 डिब्बी एयर मिसाइल, और 4 डिब्बी चक्री बिशिंग व्हील शामिल हैं। थाना शहर सोनीपत में उप निरीक्षक अमित ने किराना स्टोर की

चेकिंग के दौरान मुकेश नामक व्यक्ति के पास से स्काई शॉट, रॉकेट, तुर्की बम, पाईपर,

अनार बम, बुलेट बम, लड़ी बम, सुतली बम, और हाईड्रो बम की बड़ी मात्रा में खेप बरामद

की। पुलिस का यह अभियान प्रदूषण पर नियंत्रण के उद्देश्य से निरंतर

जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top