Assam

असम को नशामुक्त बनाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई

असम को नशामुक्त बनाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई से संबंधित तस्वीर।

गुवाहाटी, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । असम पुलिस ने राज्य के अलग-अलग स्थानों पर मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि तिनसुकिया जिले के काकोपथार इलाके में एक ड्रग्स तस्कर के घर से 1.046 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह, एक अन्य संयुक्त अभियान में माजबाट थाना पुलिस और 23वीं बटालियन एसएसबी की टीम ने माजुली वन क्षेत्र में छापा मारकर करीब 73 लाख रुपये की कीमत का गांजा जब्त किया और एक आरोपित को गिरफ्तार किया। मामले में विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।

इसके अलावा, मानकाचर थाना (दक्षिण सालमारा जिला) की एंटी-नारकोटिक्स टीम ने काचारीपारा इलाके से 50 बोतल (5000 मिलीलीटर) एसकफ कफ सिरप और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की गई है। नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top