Bihar

आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 25 यात्रियों को रेलवे एक्ट के तहत पकड़ा गया!

आरपीएफ  इंस्पेक्टर राकेश कुमार

कटिहार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कटिहार रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को विशेष ड्राइव चलाया गया। इस दौरान आरपीएफ ने दर्जनों ट्रेनों में महिला और विकलांग बोगी में चढ़े हुए 25 यात्रियों को रेलवे एक्ट के तहत पकड़कर आरपीएफ ईस्ट पोस्ट में मामला दर्ज किया और रेलवे कोर्ट में पेश किया गया।

सभी आरोपियों को एसीजेएम रेलवे विकास कुमार सिंह द्वारा आर्थिक दंड दिया गया और जुर्माना की राशि वसूलने के बाद उन्हें मुक्त कर दिया गया। इसके अलावा, आरपीएफ पूर्णिया ने ट्रेन में आरपीएफ के स्कॉट पार्टी के साथ बतमीजी करने और चैन पुलिंग सहित अन्य आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया।

इनमें से एक को आर्थिक दंड दिया गया, दो को जमानत देते हुए एक को एसीजेएम रेलवे विकास कुमार सिंह द्वारा जेल भेज दिया गया। आगामी दीपावली और छठ महापर्व को लेकर कटिहार रेल मंडल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान रेलवे कोर्ट में अनुभवी पेशकार नवीन कुमार के साथ आदित्य कुमार, शशि, गोपाल और आरपीएफ के कई अधिकारी व जवान मौजूद थे। आरपीएफ की इस कार्रवाई से यात्रियों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी और अपराधियों को सबक मिलेगा।

कटिहार रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह ने कहा कि रेलवे सुरक्षा के लिए हमें हर समय अलर्ट रहना होता है। हमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई भी खतरा नहीं होने देना है। इसीलिए हमने विशेष ड्राइव चलाया और आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top