Madhya Pradesh

विजयपुर में उपचुनाव से पहले निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस की शिकायत के बाद कराहल जनपद सीईओ को हटाया 

भाेपाल, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के विजयपुर और बुधनी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच विजयपुर में उपचुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत के बाद विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ जनपद सीईओ को हटा दिया है। हालांकि, रिटर्निंग ऑफिसर उदय सिंह सिकरवार के खिलाफ एक्शन नहीं हुआ। कांग्रेस ने इनके खिलाफ भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया है। बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक ऐसी 12 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इसे लेकर चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

जनपद सीईओ अशोक कुमार शर्मा को चुनाव आयोग के निर्देश पर बुधवार काे शासन ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कराहल जनपद सीईओ के पद से हटाकर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया पदस्थ किया है। देवास जिला पंचायत में पदस्थ सहायक परियोजना अधिकारी संजय कुमार पाटिल को अब कराहल जनपद पंचायत का सीईओ बनाया गया है। कांग्रेस ने सीईओ शर्मा के विरुद्ध शिकायत कर कहा था कि वे विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी पोस्टिंग विजयपुर जनपद सीईओ के पद पर की गई है। उधर विजयपुर विधानसभा सीट के रिटर्निंग अधिकारी और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर उदय सिंह सिकरवार को हटाने की कांग्रेस की मांग पर अभी फैसला पेंडिंग है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बुधवार काे मीडिया से चर्चा में कहा कि उपचुनाव वाले क्षेत्रों बुधनी व विजयपुर में अब तक 12 शिकायतें मिली हैं। इसमें विजयपुर क्षेत्र की 10 और बुधनी विधानसभा सीट को लेकर 2 शिकायतें हुई हैं। इसकी जांच कराई जा रही है और कार्रवाई भी की जा रही है। सीईओ सिंह ने कहा कि दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित मामलों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने अब तक 20 लाख रुपये की सामग्री जब्त की है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top