Jammu & Kashmir

जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री का बड़ा एक्शन-डीआईसी, प्रदूषण सहित कई अन्य विभागों का किया औचक दौरा, डीएमओ कठुआ सस्पेंड

Big action of Deputy Chief Minister of Jammu and Kashmir - made a surprise visit, DMO Kathua suspended

कठुआ 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर सरकार के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चैधरी ने कठुआ के कई विभागों के कार्यालयों का औचक दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने गैर हाजिर पाए गए अधिकारियों एवं कर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए। इसी बीच उन्होंने खनन विभाग के जिला अधिकारी को भी निलंबित किया, साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय का दौरा कर उनके अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई। वहीं हटली रोड पर दौड़ रहे डंपरों को भी रुकवा कर उनके दस्तावेजों की जांच की गई और डंपर को मौके पर सीज करवाया गया।

बुधवार को जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चैधरी के दौरे की खबर सुनते ही सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में पहुंच गए। लेकिन सुबह उपमुख्यमंत्री कठुआ नहीं रुके और सीधा पंजाब की तरफ निकल गए। इसी बीच करीब दो बजे वापसी पर उन्होंने सबसे पहले डीआईसी कठुआ कार्यालय का दौरा किया। बाद में मरोली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य कार्यालयों का दौरा कर अधिकारियों और कर्मचारियों की सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर सभी को फटकार लगाई। इसी बीच हटली रोड पर बिना त्रिपल डालें कुछ डंपर मटेरियल लेकर गुजर रहे थे, तभी उपमुख्यमंत्री की उन पर नजर पड़ी और उन्होंने डंपर को रुकवा कर दस्तावेज जांच करने के लिए कहा, लेकिन डंपर चालक अपने दस्तावेज नहीं दिखा पाया और मौके पर ही सीज कर दिया। इसी बीच उन्होंने जिले में आ रही अवैध खनन की शिकायतों को लेकर खनन विभाग कठुआ के जिला अधिकारी को निलंबित कर दिया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चैधरी ने कहा कि कठुआ में हो रहे अवैध खनन, औद्योगिक इकाइयों में जमीनों का आवंटन और हरी भरी उपजाऊ भूमि को नष्ट कर औद्योगिक इकाइयां स्थापित करवाना जैसी कई शिकायतें उन्हें आ रही थी। जिसे लेकर उन्होंने आज औचक दौरा किया है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयां चाहे कठुआ में हो या घाटी में, इन औद्योगिक इकाइयों की आड़ में जम्मू कश्मीर की उपजाऊ भूमि को नष्ट नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि भूमि आवंटन के लिए अब सरकार सुनिश्चित करेगी और उपजाऊ भूमि किसी भी इंडस्ट्री को नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो औद्योगिक इकाइयां सिर्फ इंसेंटिव खाने और जहां के स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देगी उन्हें जहां पर नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि माइनिंग विभाग कठुआ में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है जिसकी जांच की जा रही है। हमारे जम्मू कश्मीर से मिनरल को पंजाब लेकर महंगे दामों पर बेचा जा रहा है, इन सब शिकायतों को लेकर उन्होंने आज औचक दौरा किया है और डीएमओ कठुआ को सस्पेंड किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top