Madhya Pradesh

दमाेह: लाेकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, जनपद पंचायत का सीईओ 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार  

जनपद पंचायत का सीईओ 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भाेपाल, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के दमोह जिले में सागर लाेकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई काे अंजाम दिया है। यहां जनपद पंचायत का सीईओ 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथाें गिरफ्तार हुआ है। आराेपित सीईओ ने निर्माण कार्यों की राशि के भुगतान एवं नवीन कार्य स्वीकृति के एवज में रिश्वत की रकम मांगी थी।

कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह ने बताया कि दमोह जिले की जनपद पंचायत पटेरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूरसिंह रावत द्वारा ग्राम पंचायत कुटरी के सरपंच रामकुमार मिश्रा से पुराने निर्माण कार्यों के भुगतान एवं नए कार्य स्वीकृत के संबंध में कुल राशि की 10प्रतिशत की राशि की मांग की जा रही थी। सीईओ भूर सिंह रावत पटेरा जनपद के साथ-साथ हटा जनपद के अतिरिक्त प्रभार के रूप में भी कार्य देख रहे थे।

पीड़ित सरपंच ने मामले की शिकायत सागर लोकायुक्त पुलिस से की थी। जांच उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर लाेकायुक्त पुलिस ने सीईओ काे रंगे हाथाें पकड़ने की याेजना बनाई। याेजना अनुसार फरियादी सरपंच ने मंगलवार को 20 हजार रुपए देने की बात कही। लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार सुबह पटेरा में सीईओ के निजी आवास पर सरपंच द्वारा 20 हजार रुपए की नगद राशि देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक बी एम द्विवेदी, प्रधान आरक्षक महेश हजारी, आरक्षक सुरेंद्र सिंह, आशुतोष व्यास राघवेंद्र सिंह गोल्डी, साक्षी एवं अन्य स्वतंत्र पक्ष उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top