– एसईसीएल प्रभावित खदान क्षेत्र में मुआवजा वितरण में गड़बड़ी का मामला
कोरबा, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के दीपका क्षेत्र में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्थानीय निवासियों के घरों पर छापा मारा। यह कार्रवाई एसईसीएल प्रभावित खदान क्षेत्र में मुआवजा वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों के आधार पर की गई है।
सीबीआई की टीम ने दीपका निवासी राजेश जायसवाल और हरदीबाजार निवासी श्यामू जायसवाल के घरों पर छापा मारा और दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार, मुआवजा वितरण में अनियमितताओं के आरोप में जांच के लिए सीबीआई ने यह कदम उठाया है।
एसईसीएल द्वारा खदान क्षेत्र से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाना था, लेकिन इसमें कई गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आईं। आरोप है कि प्रभावित परिवारों को सही मुआवजा नहीं मिला, जबकि कुछ अपात्र लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया।
सीबीआई के अधिकारी कड़ी सुरक्षा के बीच जांच कर रहे हैं और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का माहौल है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज जब्त किए जाने की उम्मीद हैं। स्थानीय निवासियों में हलचल मच गई है और सभी की नजरें इस जांच के निष्कर्षों पर टिकी हुई हैं। फिलहाल सीबीआई के अधिकारियों ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी