जयपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव चित्रकूट नगर में क्रिकेट स्टेडियम निर्माण कार्यों में हुई अनियमितताओं के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने इस प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अतिरिक्त मुख्य अभियंता, तत्कालीन सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और ठेकेदार शामिल हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिकी की सत्यापन रिपोर्ट, तकनीकी समिति की रिपोर्ट, एफएसएल जयपुर और सार्वजनिक निर्माण विभाग उदयपुर की गुण नियंत्रण प्रयोगशाला की परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
आरोपियों में नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर के तत्कालीन सहायक अभियंता और वर्तमान में अजमेर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवेश कुमार शर्मा, नगर विकास प्रन्यास उदयपुर के सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता विमल कुमार मेहता, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता मुकेश जानी और ठेकेदार हेमराज वरदार (डायरेक्टर, मैसर्स प्रमाण कन्स्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड) शामिल हैं।
एसीबी ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, उदयपुर में पेश किया। न्यायालय ने चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।
यह मामला उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव क्रिकेट स्टेडियम में निर्माण कार्यों के दौरान की गई अनियमितताओं और वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़ा है। एसीबी ने विभिन्न रिपोर्ट्स और रिकॉर्ड्स की गहन जांच के बाद इन अनियमितताओं का खुलासा किया।
(Udaipur Kiran)