Jammu & Kashmir

ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 16 के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई के तहत मामला दर्ज, जेल भेजा गया

जम्मू, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुएपरमवीर सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रियासी के नेतृत्व में जिला पुलिस रियासी ने 16 ड्रग तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जिला जेल रियासी में बंद कर दिया।

आज जिला पुलिस रियासी की टीमों ने रियासी और कटरा शहर में ड्रग तस्करों के विभिन्न हॉटस्पॉट पर छापेमारी की और रियासी शहर से 10 संदिग्ध ड्रग तस्करों और कटरा शहर से 06 ड्रग तस्करों को हिरासत में लिया और उन्हें बीएनएस की निरोधात्मक धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

संदिग्ध कुख्यात ड्रग तस्कर में सुरिंदर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी परथल, यशपाल सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी सेरवाड कटरा, विक्रम सिंह पुत्र रुमाल सिंह निवासी गुन्नी परथल कटरा, राकेश कुमार पुत्र बिशन दास निवासी शिबा तहसील नगरोटा जम्मू, शकील वानी पुत्र शौकत वानी निवासी उझ पुल तहसील रामकोट कठुआ, जीवन कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी मटयाल कटरा, गुलाम अली पुत्र अब्दुल करीम निवासी कांस खासन तहसील और जिला रियासी, रउफ मीर पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी मुस्लिम मोहल्ला रियासी, गणेश कुमार उर्फ गवी पुत्र प्रभु दयाल निवासी सीला तहसील और जिला रियासी, तबरेज़ हुसैन पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी डब्ल्यू. नंबर 7 मुस्लिम मोहल्ला रियासी, अभिजीत सिंह पुत्र जमाल सिंह निवासी कुंद्रान ए/पी नईबस्ती रियासी, संजय कुमार पुत्र चेत राम निवासी सीला तहसील और जिला रियासी, बबलू कुमार पुत्र शाम लाल निवासी अघार बल्लियां, रियासी, दीपक कुमार पुत्र चंद्रशेखर निवासी शिव नगर रियासी, माणिक शर्मा पुत्र यशपाल शर्मा निवासी त्रिंथा रियासी, साहिल राजपूत पुत्र लेहर सिंह निवासी नई बस्ती रियासी शामिल है और जिन पर पहले भी विभिन्न ड्रग तस्करी के मामलों में मामला दर्ज किया गया था और वे लगातार रियासी और कटरा शहर के युवाओं को ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे थे, उन्हें कार्यकारी मजिस्ट्रेट रियासी और कटरा के आदेशों पर गिरफ्तार किया गया और मामला दर्ज कर जिला जेल रियासी में बंद कर दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रियासी परमवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तरफ रियासी पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर रही है और उन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ संदिग्ध नशा तस्करों के खिलाफ निवारक कार्रवाई की जा रही है, जो हमारी भावी पीढ़ियों को बचाने के लिए आवश्यक है। एसएसपी ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में पुलिस द्वारा इस तरह की और भी कार्रवाई की जाएगी और रियासी पुलिस जिला रियासी के युवाओं को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top