HimachalPradesh

मनाली-पठानकोट मार्ग पर बड़ा हादसा टला, पहाड़ी से गिरे पत्थरों से बस पलटी

दुर्घटनाग्रस्त बस

मंडी, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में सफर के दौरान कुदरत कभी-कभी बड़ी चुनौती बन जाती है। शुक्रवार सुबह ऐसा ही एक हादसा उस वक्त हुआ जब मनाली से पठानकोट जा रही एक निजी बस (HP63D-5511) बनाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पहाड़ी से अचानक बड़े-बड़े पत्थर गिरने से बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि बस में कम यात्री होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

बस में चालक, परिचालक और दो यात्री थे मौजूद

हादसे के समय बस में चालक, परिचालक और केवल दो यात्री ही मौजूद थे, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई। हालांकि बस चालक जसवंत सिंह और परिचालक अंकुश को चोटें आईं जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवांई ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत स्थिर है।

इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग ने यात्रियों को पहाड़ी मार्गों पर सफर के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top