WORLD

बाइडेन ने कमला हैरिस को सौंपी मशाल, कहा-लोकतंत्र की रक्षा होनी चाहिए

शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संबोधित किया। इस कन्वेंशन से कुछ दिन पहले लास वेगास में कमला हैरिस ने रैली को संबोधित किया था। यह फोटो उसी रैली का है। फोटो-इंटरनेट मीडिया

शिकागो, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में सोमवार को यहां राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मशाल सौंपते हुए कहा ‘लोकतंत्र की रक्षा होनी चाहिए।’ उन्होंने सम्मेलन की पहली रात राष्ट्रपति पद की डेमाक्रेटिक उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की निडरता के लिए सराहना की।

इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की। उन्होंने कहा, जब हम ओवल ऑफिस में एक दोषी अपराधी के बजाय एक अभियोजक को नियुक्त करेंगे तो अपराध में कमी आती रहेगी। राष्ट्रपति ने मंच पर आने के बाद अपनी आंखें पोंछीं। इसके बाद भाषण दिया। इस बीच भीड़ ने वी लव जो! के नारे लगाए।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top