RAJASTHAN

जयपुर मिलिट्री स्टेशन के गांडीव स्टेडियम में 5-6 दिसंबर को ‘बिब एक्सपो’ का आयोजन

जयपुर मिलिट्री स्टेशन के गांडीव स्टेडियम में '5-6 दिसंबर को 'बिब एक्सपो' का आयोजन

जयपुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

सप्त शक्ति कमान द्वारा ‘बिब एक्सपो’ का आयोजन 5-6 दिसंबर 2024 को गांडीव स्टेडियम, विजय द्वार, जयपुर सैन्य स्टेशन में किया जाएगा।

डिफेंस पीआरओ कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्घाटन बरिंदर जीत कौर, क्षेत्रीय अध्यक्ष आवा, दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा 5 दिसंबर को किया जायेगा। कार्यक्रम में कई सैन्य साहसिक और मार्शल गतिविधियां शामिल होंगी जिनमें कलरीपयट्टू प्रदर्शन, गटका प्रदर्शन, पैरामोटर शो और 61 कैवेलरी द्वारा ट्रिक राइडिंग शामिल हैं।

सप्त शक्ति कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। उसके उपरांत उपस्थित विशेष अतिथि वक्ताओं जिनमे पैरा ओलंपियन डॉ दीपा मलिक, एशियाई मैराथन चैंपियन सुनीता गोदारा, संगीता बिश्नोई और पैरा एथलीट कर्नल अनुज बिंद्रा प्रमुख है, द्वारा उत्सावर्धक संबोधन किया जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ सेना अधिकारी, आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी और राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट शामिल होंगे।

प्रथम बिब्स बरिंदर जीत कौर, क्षेत्रीय अध्यक्ष आवा तथा लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, सेना कमांडर, सप्त शक्ति कमांड द्वारा प्रदान किए जाएंगे। बिब्स वितरण 5 दिसंबर को विजय द्वार, वैशाली नगर के पास स्थित गांडीव स्टेडियम में शुरू होगा। पहले दिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक तथा दूसरे दिन सुबह 11 बजे से बिब्स वितरित किए जाएंगे। जयपुर के बाहर से आने वाले धावक 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे से अपने बिब्स प्राप्त कर सकते हैं।

08 दिसंबर 2024 को निर्धारित ‘द ऑनर रन’ में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की समयबद्ध श्रेणियों के साथ-साथ बिना समयबद्ध 3 किमी की फन रन शामिल होगी। यह मार्ग अल्बर्ट हॉल से पत्रिका गेट तक जाएगा, होटल ललित से यू-टर्न लेगा और वापस अल्बर्ट हॉल में समाप्त होगा। विभिन्न श्रेणियों में कुल 30 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किया जाएगा।

इस रन को राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड हरी झंडी दिखाएंगे। ऑनर रन के लिए पंजीकरण जारी है। वेटरन्स नि:शुल्क पंजीकरण कर सकते हैं, जबकि अन्य प्रतिभागी आधिकारिक इवेंट वेबसाइट के माध्यम से अपनी प्रविष्टि की पुष्टि कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top