HEADLINES

भूटान नरेश कल से दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आयेंगे भारत

भूटान नरेश पत्नी के साथ

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक पत्नी जेत्सुन पेमा वांगचुक और भूटान की शाही सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 5-6 दिसंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।

विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत और भूटान के बीच मित्रता और सहयोग के अनूठे संबंध हैं, जिनकी विशेषता आपसी समझ और विश्वास पर आधारित है।

यात्रा के दौरान भूटान नरेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और वरिष्ठ अधिकारी भूटान नरेश से मुलाकात करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top